Union minister Smriti Irani, who was involved in campaigning in Bihar, has become infected with Corona. On Wednesday, he gave this information by tweeting. Smriti Irani has appealed to the people in her contact in the last few days to get the corona test done at the earliest. She was constantly busy in election meetings in Bihar.
बिहार में चुनाव-प्रचार में जुटीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी. स्मृति ईरानी ने पिछले कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से जल्द से जल्द कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है. वो बिहार में लगातार चुनावी सभाओं में व्यस्त थीं.
#SmritiIrani #SmritiIraniCoronaPositive #oneindiahindi